CM on Foundation Day: “आने वाले 5 सालों में प्रदेश अपनी आर्थिक स्थिति डबल करेगा”, स्थापना दिवस पर बोले सीएम मोहन यादव

भोपाल।  सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज अत्यंत आनंद और गौरव का अवसर है। हम दीपोत्सव के साथ अब राज्योत्सव मना रहे हैं। “मध्यप्रदेश स्थापना दिवस” की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।(CM on Foundation Day)

‘आने वाले 5 सालों में आर्थिक स्थिति डबल करेगा MP’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें कि, आने वाले 5 सालों में प्रदेश अपनी आर्थिक व्यवस्था डबल करेगा। साथ ही सभी प्रकार के रोजगार के मौके उपलब्ध करवाते हुए देश का नंबर वन राज्य बनेगा।(CM on Foundation Day)

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बंटवारे की रोचक है कहानी, ऐसे हुआ था टेबल, कुर्सियों और अलमारी तक का बंटवारा

इस दौरान गोवर्धन पूजा को लेकर भी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद, हम गोवर्धन पूजा का त्योहार बहुत बड़े पैमाने पर मनाते हैं। हम गायों के प्रति अपना प्रेम भी जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मध्य प्रदेश दूध उत्पादन में नंबर वन राज्य बने। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद से ही हमने सभी तीज-त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय किया है।

 

शहर चुने