CM on Jabalpur Accident: भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

जबलपुर। एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। घटना पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान भी किया है। जबकि घायलों का निःशुल्क इलाज कराने का निर्देश दिया।(CM on Jabalpur Accident)

सीहोर-माझगंवा रोड पर हुआ हादसा

दरअसल, बुधवार की शाम एक ऑटो में सवार होकर कई लोग जबलपुर की ओर जा रहे थे। तभी सीहोरा माझगंवा रोड पर हाईवा से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक पास के ही प्रतापपुर के रहने वाले थे।(CM on Jabalpur Accident)

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस- प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भिजवाया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं मझगंवा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।(CM on Jabalpur Accident)

बच्ची से दुष्कर्म मामले का सीएम मोहन ने लिया संज्ञान, स्पेशल कोर्ट के जरिए न्याय दिलाने की कही बात

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए सीएम कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए साथ ही दुर्घटना में घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।