CM on Jitu Patwari: जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन का पलटवार, कहा- अधिकारियों-कर्मचारियों का अपमान उचित नहीं

भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के अधिकारियों को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया और अब भी जिस तरीके से पीसीसी चीफ ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वो कर्मचारियों और अधिकारियों का अपमान है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।(CM on Jitu Patwari)

‘अधिकारियों-कर्मचारियों का अपमान उचित नहीं’

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पिछले 20 सालों से कांग्रेस प्रदेश में सत्ता से बाहर है। बीच में कुछ समय मिला लेकिन सरकार चला नही पाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी के भी द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों का अपमान उचित नहीं है। राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी निष्ठा और शिद्दत से काम कर रहे हैं। सरकार सभी वर्गों की बेहतरी के लिए सभी को साथ लेकर चल रही है।(CM on Jitu Patwari)

‘बेखौफ होकर जनता की बेहतरी के लिए काम करें अधिकारी’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ खड़ी है। सरकार के लिए उनकी निष्ठा और व्यवस्था पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता है। वह बेखौफ होकर, जनता की बेहतरी के लिए काम करें। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसी तरह से ठोस काम करती रहेगी।(CM on Jitu Patwari)

“नर्मदा सिर्फ नदी नहीं, सांस्कृतिक धरोहर है”, मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में बोले सीएम मोहन यादव

नर्मदापुरम में पटवारी ने दिया था बयान

दरअसल, नर्मदापुरम में सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा था कि मध्य प्रदेश में स्कूल माफिया, खनिज माफिया, भू माफिया की सरकार है। प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने कहा था कि होशंगाबाद कलेक्टर का ईमानदारी से स्टिंग किया जाए तो वह बताएंगी कि उन्होंने कितने पैसे में कलेक्ट्री खरीदी है।

शहर चुने