CM Sai in Delhi: सीएम साय की गडकरी से मुलाकात, नए राष्ट्रीय राजमार्ग का रखा प्रस्ताव, केंद्रीय मंत्री ने सहयोग का दिया आश्वासन

रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ में नेशनल हाइवे समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अच्छी मुलाकात हुई है। छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा हुई है।(CM Sai in Delhi)

गडकरी ने हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन

सीएम ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाक़ात की थी। उनके साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री साय ने मंत्री नितिन गडकरी को सड़क परियोजनाओं की जरूरतों की जानकारी दी। जिसके बाद मंत्री नितिन गडकरी ने हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया है।(CM Sai in Delhi)

नेशनल हाइवे को लेकर हुई बातचीत

मुख्यमंत्री ने बताया कि नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव रखा है। केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 1383 करोड़ के कार्यों के स्वीकृति का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ को सीधे अयोध्या तक जोड़ने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई है।(CM Sai in Delhi)

रेल मंत्री से भी की थी मुलाकात

बता दें कि, इससे पहले बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। जहां राज्य की विभिन्न नई रेल परियोजनाओं पर चर्चा हुई थी। बैठक में सीएम साय ने राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए रेल नेटवर्क के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य की चार प्रमुख रेल परियोजना धर्मजयगढ़-पत्थलगांव, लोहरदगा नई लाइन परियोजना, अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन परियोजना, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा नई रेल लाइन परियोजना और रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन परियोजना को जल्द शुरू करने का आग्रह किया था।

बैंक से लूट का आरोपी यूपी के मैनपुरी से गिरफ्तार, मामा के घर में छुपा था आरोपी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दी जानकारी

इतना ही नहीं, दिल्ली में सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के बारे में अमित शाह को जानकारी दी थी।

शहर चुने