अमरवाड़ा के विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस विजयपुर, बुधनी और बीना उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है। चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले सक्रिय हुई कांग्रेस में ब्लॉक, सेक्टर, मंडल से लेकर बूथ कमेटियों तक की समीक्षा की जा रही है। इतना ही नहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी विजयपुर के साथ-साथ शिवराज के किले बुधनी में सेंधमारी करने के लिए अभी से रणनीति बनाने में जुट गए हैं। (Congress Active)
रावत के इस्तीफे से खाली हुई है सीट
वहीं श्योपुर जिले के विजयपुर सीट से 6 बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है जिसके चलते विजयपुर की सीट रिक्त घोषित हो चुकी है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि विजयपुर के उपचुनाव में बीजेपी से रामनिवास रावत को की उम्मीदवार बनाया जाएगा।(Congress Active)
चुनाव से पहले विजयपुर को तोहफा
बता दें कि, रामनिवास रावत के मंत्री बनने के बाद और विजयपुर उपचुनाव के पहले सरकार ने रावत के क्षेत्र में 2 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। वहीं, जल संसाधन विभाग ने विजयपुर विधानसभा में दोकरका परियोजना और लौढ़ी परियोजना को मंजूरी दी है।(Congress Active)
अगस्त में आएगी बढ़े हुए डीए के एरियर की पहली किस्त, कोष एवं लेखा आयुक्त ने शुरू की प्रक्रिया
सीएम मोहन यादव का आभार
इन दोनों परियोजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद रामनिवास रावत ने कहा- 13 जुलाई को भागवत कथा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन हुआ था। तब मैने अपने किसान भाइयों के लिए ये दोनों परियोजनाओं की मांग उनके सामने रखी थी। इतनी जल्दी अन्नदाताओं के हित में निर्णय लेने के लिए मैं उनका आभारी हूं।(Congress Active)