E-shram Card Scheme: पुजारियों और मौलवियों के लिए खुशखबरी, ई-श्रम कार्ड योजना के तहत मिलेंगे इतने रुपए

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंदिरों-मस्जिदों के पुजारियों और मौलवियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां ई-श्रम कार्ड योजना के तहत अब मंदिर-मस्जिद में सेवा-पूजा करने वाले लगभग 70 हजार से ज्यादा पुजारियों और मौलवियों को दो हजार रुपए की पेंशन मिलेगी।(E-shram Card Scheme)

16 से 59 साल की आयु वाले बनवा सकते हैं कार्ड

बता दें कि, इस योजना में मजदूरों और अन्य को दुर्घटना बीमा और पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। किसी भी नागरिक सेवा केंद्र (सीएससी) और ई-मित्र पर आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पर 12 अंकों का यू-कोड मिलता है।ई-श्रम कार्ड बनने पर दो लाख का जीवन बीमा, आंशिक विकलांगता पर आर्थिक सहयोग और 60 वर्ष की आयु के बाद दो हजार रुपए पेंशन मिलेगी। 16 से 59 साल की उम्र के लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं।(E-shram Card Scheme)

‘शिविर लगाकर पुजारियों को योजना से जोड़ा जाए’

रायपुर की एक मंदिर के पुजारी का कहना है कि शिविर लगाकर पुजारियों को योजना से जोड़ना चाहिए। ऐसा होने पर छोटे मंदिरों के पुजारियों को आजीविका के लिए मंदिर में आने वाली दानराशि पर निर्भर नहीं रहना होगा।(E-shram Card Scheme)

कार्ड बनने पर मिलेंगे ये लाभ

दरअसल, ई-श्रमिक पंजीयन होने पर पीएम आवास, सुरक्षा बीमा, आयुष्मान भारत, सार्वजनिक वितरण प्रणाली समेत केंद्र की 15 से ज्यादा योजनाओं का लाभ मिलेगा। 16 से 59 साल की उम्र के लोग यह कार्ड बनवा सकते हैं। वहीं असमय मृत्यु होने पर पात्र आवेदक के परिवार को बीमा की रकम मिलने पर वह आर्थिक स्तर पर भी सुरक्षित रहेगा।(E-shram Card Scheme)

एमपी सरकार धूमधाम से मनाएगी रक्षाबंधन पर्व, 9 से लेकर 15 अगस्त तक महिलाओं से संवाद करेंगे CM मोहन यादव

‘विभाग की ओर से जागरूकता के प्रयास जारी’

श्रम विभाग के सचिव अलरमेलमंगई डी ने बताया कि विभाग की ओर से जागरूकता के प्रयास जारी हैं। सभी जिलों के सहायक आयुक्तों द्वारा पंजीयन करवाया जा रहा है। इस दौरान शिविर भी लगाए जाएंगे।

शहर चुने