Employment Fair: रोजगार मेले में चयनित 205 युवाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र, PM मोदी ने वर्चुअली जुड़कर दी शुभकामनाएं

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के मौके पर युवाओं को रोजगार की सौगात दी है। जिसके लिए गोविंदपुरी स्थित आईआईटीटीएम इंस्टिट्यूट सभागार में आयोजित प्रदेश स्तरीय रोजगार मेले में चयनित युवाओं को केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वर्चुअली जुड़कर युवाओं से विकसित भारत बनाने के संकल्प में योगदान देने का आह्वान किया।(Employment Fair)

देश के 40 केंद्रों पर किया गया आयोजन

दरअसल, युवाओं को अधिकतम रोजगार प्रदान करने के संकल्प की दिशा में रोजगार मेले का आयोजन ग्वालियर समेत देशभर के 40 केंद्रों पर किया गया। जिसके जरिए 51000 नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जिसमें राज्य स्तरीय रोजगार मेले के जरिए 205 चयनित युवाओं को केंद्रीय आदिम जाति कल्याण मंत्री दुर्गादास उइके ने नियुक्ति पत्र सौंपे।(Employment Fair)

 चयनित युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

इन नियुक्ति पत्रों में डाक विभाग के गुना, ग्वालियर, मुरैना और नर्मदापुरम संभाग के 164 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। साथ ही वित्त सेवा विभाग के 28 और BSF के 10 के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के तीन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।(Employment Fair)

पीएम मोदी ने चयनित युवाओं को दी शुभकामनाएं

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जुड़कर सभी चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह भारत के विकसित भारत बनने के संकल्प में अपना योगदान दें। पीएम मोदी के आह्वान पर नई नौकरी पाने वाले युवाओं ने देश सेवा का संकल्प भी लिया।(Employment Fair)

शराब घोटाला मामला : छत्तीसगढ़ और झारखंड में ED की टीम ने एक साथ छापेमारी, बार संचालक के ठिकानों पर दी दबिश

वहीं,दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आज धनतेरस के दिन उन्होंने युवाओं को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। उन्होंने रोजगार मेले में शामिल हुए युवाओं को नए भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं धनतेरस के दिन सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मिलने पर युवाओं के चेहरे खुशी से खिले नजर आए।

कैसे खुलेआम गांव में बन रहा मिलावटी मावा, क्या सोया हुआ है फूड विभाग

 

शहर चुने