उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के भवन में खुले धर्मस्व विभाग के राज्य कार्यालय का उद्घाटन किया। लगभग डेढ़ महीने बाद अपने गृह नगर उज्जैन आए हैं। पिछली बार वो 6 जुलाई को नगर निगम की कपिला गोशाला में रखे गोसंवर्धन कार्यक्रम में आए थे।(Endowment Department)
धर्मस्व विभाग का संचालन मालवा-निमाड़ अंचल के लिए शुभ संकेत
दरअसल, धर्मस्व विभाग के कार्यालय का संचालन उज्जैन शहर से होना न केवल उज्जैन बल्कि मालवा-निमाड़ अंचल के सभी मंदिरों के लिए शुभ संकेत है। मध्य प्रदेश धर्मस्व विभाग मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के साथ ही प्रदेश में धर्मशाला का निर्माण, पुजारियों की नियुक्ति, पुजारियों की पदस्थापना और मानदेय वितरण का कार्य भी करता है।(Endowment Department)
100 करोड़ रुपए है धर्मस्व विभाग का वार्षिक बजट
इतना ही नहीं धर्मस्व विभाग मध्य प्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला प्राधिकरण के जरिए राज्यक के तीर्थ-स्थलों और अतिप्रसिद्ध मेलों की उचित व्यवस्था के लिए अनुदान भी उपलब्ध कराता है। धर्मस्व विभाग का वार्षिक बजट 100 करोड़ रुपए है।(Endowment Department)
1 जुलाई को जारी हुई थी अधिसूचना
बता दें कि इसी वर्ष 1 जुलाई को मध्य प्रदेश का धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय राजधानी भोपाल से उज्जैन स्थानांतरित करने की अधिसूचना जारी की गई थी।(Endowment Department)
सिटी बसों में बहनों को मुफ्त सफर की सौगात, मंत्री सारंग और महापौर ने महिलाओं से पूछा, किराया तो नहीं दिया
दो सप्ताह बाद ही संभागायुक्त ने संभाल लिया था प्रभार
दो सप्ताह बाद शासन के आदेश से उज्जैन संभागायुक्त संजय गुप्ता ने अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व का संचालक का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया था।