Gift to Chhattisgarh: बिलासपुर के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण, इस शहर में बनेगा पहला प्राकृतिक चिकित्सा सेंटर

बिलासपुर। पीएम मोदी ने धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने यहां 290 करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत की। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान से छत्तीसगढ़ में वर्चुअली शामिल होकर प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सिम्स का लोकार्पण और केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास किया।(Gift to Chhattisgarh)

200 करोड़ की लागत से तैयार

बिलासपुर के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल सिम्स को 200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इसे 240 बिस्तरों की सुविधा के साथ शुरू किया जा रहा है। हॉस्पिटल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह अस्पताल तीन चरणों में शुरू होगा। पहले चरण में ओपीडी, दूसरे चरण में वार्ड और आईसीसीयू, डायलिसिस यूनिट और तीसरे चरण में कैथ लैब, ओटी, हार्ट और लंग की मशीनें शुरू होंगी। जबकि चौथे चरण में अस्पताल पूरी तरह तैयार होगा।(Gift to Chhattisgarh)

क्षेत्रीय लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधा

बिलासपुर में इस सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के शुरू हो जाने से सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मरीजों को रायपुर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें पास में ही इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी।(Gift to Chhattisgarh)

धन त्रयोदशी से पांच दिवसीय दीप पर्व का हुआ शुभारंभ, महाकाल को चांदी के सिक्के अर्पित कर हुई महापूजा

वहीं पीएम मोदी ने रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास किया। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी ने बताया कि इस संस्थान को 90 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इस संस्थान के लिए 10 एकड़ जमीन आयुष विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। जल्द ही यह छत्तीसगढ़ का पहला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र और अस्पताल होगा।

शहर चुने