भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए इंटरेक्टिव सेशन की ब्रांडिंग करने मुंबई पहुंचे। जहां उन्होंने कहा है कि व्यापार-व्यवसाय के लिए जो लोग मध्य प्रदेश में आएंगे उन्हें सभी तरह की सुविधाएं देंगे। सभी सेक्टर के लिए प्लान तैयार किया है। एमपी की भौगोलिक साइज बहुत बड़ी है, जो लोग रोजगार के लिए उद्योग लगाना चाहते हैं। उन्हें आमंत्रित कर रहा हूं। वहीं मोहन यादव ने पहले सेशन को संबोधित करने के बाद उद्योगपतियों से राउंड टेबल मीटिंग और वन-टू-वन चर्चा भी की।
बजट में सरकार अनुदान की व्यवस्था की
मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि बजट में भी हमारी सरकार ने अनुदान की व्यवस्था की है। जो कमिटमेंट हमने किए हैं, उसे पूरा करने का काम करेंगे। जिनका कमिटमेंट अधूरा है, उसे पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में संवत की परंपरा व्यापार और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। विक्रमादित्य ने जब सुशासन स्थापित किया और विदेशियों को भगाया तो इसके बाद अपने यहां के व्यापार-व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए कर्जदार और कर्ज देने वालों को बुलाया और कहा कि कर्जदार का कर्ज सरकार चुकाएगी।सबको कर्ज मुक्त रखने की भावना विक्रमादित्य की नहीं थी।(Global Investors Summit)
शासन करना सिर्फ धन संग्रह करना नहीं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन करना सिर्फ अपने लिए धन संग्रह करना नहीं है। शासन की व्यवस्था में सरकार सामर्थ्यशाली होनी चाहिए। उसमें संकीर्ण व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। शासन में देने वाली भावना होनी चाहिए।(Global Investors Summit)
अमरवाड़ा में बीजेपी के कमलेश शाह जीते, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
चीन को घुटने के बल लाने का काम किया
सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि कमजोर देशों की मदद करने के साथ चीन जैसे देश को घुटने पर लाने का काम किया गया। उन्होंने सबको साथ लेकर चलने का जो वादा किया है उसे निभा रहे हैं।