रायपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर (CM says announcement) सामने आई है। राज्य की साय सरकार जल्द ही टीचर्स की बंपर भर्तियां निकालने वाली है।
आज शुरू हुए छत्तीसगढ़ (CM says announcement) विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे लेकर ऐलान किया है। दरअसल, सदन में बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने सवाल किया था कि राजधानी रायपुर में टीचर के बहुत से पद खाली हैं। जिसका जवाल देते हुए सीएम साय ने जानकारी दी कि रायपुर में साल 1954 से विभिन्न वर्गों के पद खाली हैं। जिन पर जल्दी ही भर्ती की जाएगी।
बीजेपी विधायक ने प्रश्न किया कि रायपुर में हाई सेकेण्ड्री, हाई स्कूल और मिडिल स्कूल में टीचर्स की कितनी पोस्ट खाली हैं और कितनी भरी हैं। जिस पर शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि फिलहाल डिपॉर्टमेंट में प्रमोशन की प्रोसेस जारी है।
सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी सफलता, टेकलगुडेम में IED ब्लास्ट कर दो जवानों जान लेने वाले 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
इतने पद खाली
सीएम ने आगे बताया कि रायपुर में प्राइमरी स्कूल में प्रधान पाठक के 539 पदों पर शिक्षक हैं जबकि 181 पद खाली हैं। सहायक शिक्षक के 3112 पद भरे हुए हैं, 117 खाली हैं। पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के 224 पद भरे हैं जबकि 181 पद खाली हैं। वहीं, शिक्षक के 2322 पद भरे और 158 खाली हैं।
सीएम ने आगे बताया कि हाईस्कल के लेक्चरर के 74 पद पर अभी भरे हैं जबिक 25 खाली हैं। इसके साथ ही सहायक शिक्षक विज्ञान के 23 पद भरे हैं, वहीं 7 पद खालीहैं।
सीएम साय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हायर सेकंडरी स्कूलों में लेक्चरर के 1296 पद भरे और 118 पद खाली हैं। सहायक शिक्षक विज्ञान के 227 पद भरे हैं जबकि 151 पद खाली हैं। इसके साथ ही व्यायाम शिक्षक के 122 पद पर भर्ती की प्रोसेस जारी है, 16 पद खाली हैं।
सीएम साय ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में जल्द ही 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। माना जा रहा है कि एजुकेशन डिपॉर्मेंट इसका नोटिफिकेशन अगले महीने जारी कर सकता है।
बता दें कि सांसद का चुनाव जीतने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने साय कैबिनेट में शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद इस विभाग की जिम्मेदारी सीएम विष्णुदेव साय ही संभाल रहे हैं।