रायपुर। मुख्यमंत्री निवास पर साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के निर्देश दिए गए। जनदर्शन कार्यक्रम को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि आज जन दर्शन का आयोजन हुआ है। भारी संख्या में पूरे प्रदेश से लोग आए हैं। दिव्यांग आए हैं, लोग व्यक्तिगत और सामूहिक समस्या भी लेकर आए।(Jandarshan Program)
“तत्काल में जितनी मदद की जा सकती है वो कर रहे हैं”
सीएम साय ने कहा कि ज्यादातर बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग,स्वेक्षा अनुदान और विभिन्न समस्याएं लेकर पहुंचे। जिनका तत्काल में समाधान किया जा सकता है वो हम कर रहे हैं। कुछ दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी हैं। साथ ही आर्थिक सहयोग भी दे रहे हैं, जितना तत्काल में संभव है वह किया जा रहा है।(Jandarshan Program)
काम कर रहे हैं कलेक्टर
जनदर्शन कार्यक्रम में अधिकारियों के खिलाफ आ रही है शिकायतों पर भी सीएम साय ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कलेक्टर काम कर रहे हैं लेकिन लोगों की आवश्यकता अनंत है। किसी की एक समस्या का निदान होता है तो दूसरा नया आ जाता है।(Jandarshan Program)
“स्वच्छता ही देश और प्रदेश को बना सकती है विकसित”, उज्जैन में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू, सीएम मोहन की तारीफ भी की
वहीं वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने “वन नेशन-वन इलेक्शन” को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि का परिणाम है, जिससे देश को बहुत लाभ होगा। समय की बचत होगी और खर्च की भी बचत होगी। बार-बार चुनाव के कारण आचार संहिता लगने से विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ता है। अगर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराए जा सकें, तो देश को बहुत बड़ा लाभ होगा।