जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके बगिया स्थित निवास कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही मुलाकात करने पहुंचे, जहां सीएम साय ने हितग्राहियों को दीपावली का उपहार और शुभकामनाएं दीं। वहीं हितग्राहियों ने भी मुख्यमंत्री की पूरे आदरभाव से सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ उपहार स्वरूप धान की बाली प्रदान की।(Jashpur News)
दीये समेत अनेक सामानों का निर्माण कर रही हैं तिलासो
इस अवसर पर सीएम साय ने हितग्राही तिलासो बाई से दीये और कलश खरीदे और तिलासो को माटी कला बोर्ड की तरफ से इलेक्ट्रिक चाक भी प्रदान किया गया है। जिसकी मदद से तिलासो दीये समेत अन्य सामानों का निर्माण कर रही हैं।(Jashpur News)
पीएम आवास योजना के हितग्राहियों में प्रसन्नता
मुख्यमंत्री से मिलने आए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही तिलासो बाई और हितग्राही परिवार के लोगों ने आवास में मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। हितग्राहियों ने सीएम की विशेष पहल से आवास मिलने पर आभार भी जताया।(Jashpur News)
इलेक्ट्रिक चाक मिलने से काम में आई तेजी
हितग्राही तिलासो बाई को माटी कला बोर्ड की तरफ से कुम्भकार टेराकोटा योजना के तहत इलेक्ट्रिक चाक प्रदान किया गया था। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक चाक मिलने के बाद से उन्हें काम में काफी आसानी हो गई है और काम भी तेज गति से होने लगा है।(Jashpur News)
“राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है”, स्थापना दिवस की बधाई देकर बोले सीएम साय
तिलासो ने बताया कि वह मिट्टी से दीया, चिमनी, गुल्लक समेत अन्य चीजों का निर्माण करती हैं। दीपावली के समय उनके सामानों की अच्छी खासी बिक्री हुई। इससे उनकी आमदनी में भी इजाफा हुआ है। दीपावली के समय उनके बनाए सामानों की काफी मांग रहती है। इलेक्ट्रिक चाक की मदद से वह तेजी से काम कर पाई हैं।