Kargil Vijay Diwas 2024: शौर्य स्मारक पहुंचे सीएम मोहन यादव, बलिदानी सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

भोपाल। देश में आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। यह विशेष दिवस भारतीय सेना के उन जांबाजों को समर्पित है, जिन्‍होंने बिषम परिस्थितियों में तमाम चुनौतियों को पार करते हुए 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर चोटियों पर फिर से भारत का तिरंगा फहराया था।(Kargil Vijay Diwas 2024)

शौर्य स्मारक पहुंचकर दी श्रंद्धांजलि

शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस के इस खास मौके पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी में रिमझिम फुहारों के बीच अरेरा हिल्‍स पर स्‍थित शौर्य स्‍मारक पहुंचे। जहां उन्होंने पुष्‍पचक्र अर्पित कर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और उनके पराक्रम को याद किया।(Kargil Vijay Diwas 2024)

शिक्षा व्यवस्था में ‘सुराख’, पानी-पानी हो रही है बच्चों की ‘पढ़ाई’, पॉलीथिन बना आसरा

दो टैंक का किया लोकार्पण

इस मौके पर सीएम डॉ. यादव ने शौर्य स्मारक को भारतीय थल सेना के सौजन्य से वॉर ट्रॉफी के रूप में प्राप्त दो टी-55 टैंक का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम के दौरान कई मंत्री और सेना की सुदर्शन चक्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग प्रीतपाल सिंह भी उपस्थित रहे।

 

शहर चुने