भोपाल। देशभर में हर साल कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। मध्य प्रदेश में भी यह त्यौहार उल्लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस बार यह त्यौहार और भी खास होने वाला है।जिसको लेकर प्रदेश की मोहन सरकार ने जन्माष्टमी को लेकर आदेश जारी किया है।(Krishna Janmashtami)
पूरे प्रदेश में मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी
दरअसल, प्रदेश सरकार ने 26 अगस्त को पूरे राज्य में कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का आदेश जारी किया है। जिसमें सुझाव दिया गया है कि हर जिले में भगवान कृष्ण के मंदिरों की सफाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।(Krishna Janmashtami)
जिला कलेक्टरों के लिए जारी हुआ आदेश
ये आदेश 21 अगस्त को सभी डिवीजनल कमिश्नर और जिला कलेक्टरों को संबोधित करते हुए जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में भगवान कृष्ण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इन कार्यक्रमों में कृष्ण की शिक्षा, मित्रता और जीवन दर्शन के संदर्भ में विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से लेक्चर और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएं।(Krishna Janmashtami)
उज्जैन में होंगे विशेष कार्यक्रम
इतना ही नहीं, राज्य में उन स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जहां भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े विशेष कार्यक्रम जुड़े हुए हैं। जैसे देवास के जानापाव में, धार के अमझेरा में और उज्जैन के नारायण और संदीपनी आश्रम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।(Krishna Janmashtami)
15 स्थानों पर होगा कार्यक्रम का आयोजन
वहीं इस दौरान, राजधानी समेत प्रदेश के 15 स्थानों पर श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जाएगा। इनमें से उज्जैन में 23 से 27 अगस्त तक श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन होगा। इस दौरान नारायणा और संदीपनी आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रहेगी। जहां भगवान कृष्ण पर आधारित नृत्य नाटिका, रासलीला, भक्ति संगीत के आयोजन भी होंगे।(Krishna Janmashtami)
भोपाल में संस्कृति विभाग करेगा कार्यक्रम का आयोजन
राजधानी भोपाल में 23 से 25 अगस्त तक जनजातीय संग्रहालय में संस्कृति विभाग कार्यक्रम का आयोजन करेगा। इसमें 25 से 26 अगस्त अमझेरा धार, 26 अगस्त परशुराम जन्मस्थली जानापाव में आयोजन किया जाएगा। 24 से 26 अगस्त लालीपुर मंडला में भक्ति संगीत और रासलीला कार्यक्रम होंगे। शहडोल, उमरिया, पन्ना, रीवा, मंदसौर में भी श्रीकृष्ण पर्व के विशेष आयोजन होंगे।(Krishna Janmashtami)
SDERF के जवानों की मौत पर सीएम ने जताया दुख, 25-25 लाख रुपए राहत राशि का किया एलान
मंदिर निर्माण की वास्तुकला की विशेषताओं को बढ़ावा देने का निर्देश
अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस अवसर पर शास्त्रों के मुताबिक मंदिर निर्माण की वास्तुकला और उसकी विशेषताओं को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।उनकी गौरवशाली इतिहास की घटनाओं, कहानियों और आख्यानों से समाज के सभी वर्गों को अवगत कराने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।