Lokpath app: सड़क के गड्ढों की समस्या से निजात दिलाएगा ये एप, मंत्री ने दिए निर्देश

भोपाल। पूरे प्रदेश में अगर कहीं सड़क में गड्ढा दिखे और वो भरा नहीं जा रहा हो, तो अब जनता इसकी शिकायत मोबाइल एप पर कर सकेगी। जिसके बाद ये शिकायत संबंधित क्षेत्र के अधिकारी के पास पहुंचेगी और निर्धारित समय सीमा में उसकी मरम्मत का काम पूरा होगा। जिसकी सूचना भी शिकायतकर्ता को दी जाएगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग लोकपथ (Lokpath app) नाम से एप बना रहा है, जिसको लेकर विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।

विभागीय मंत्री ने दिए निर्देश

बता दें कि, प्रदेश में सड़क सूचना और प्रबंधन प्रणाली के सशक्तीकरण के लिए लोकपथ एप (Lokpath app) बनाया जा रहा है। जिसको लेकर विभागीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की और एप को शीघ्र ही क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

गड्ढों की फोटो खींचकर विभाग को सूचित कर सकेंगे आमजन

बैठक में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया गया कि एप (Lokpath app) के माध्यम से आम नागरिक अपने मोबाइल से गड्ढों की जियोटैग फोटो खींचकर विभाग को सूचित कर सकेंगे। गड्ढों का फोटो जीपीएस लोकेशन के साथ संबंधित कार्यपालन यंत्री को प्राप्त होगा, जिससे गड्ढों की मरम्मत तेजी से और सही तरीके से की जा सकेगी।

राज्य स्तर पर होगी शिकायतों की निगरानी

इतना ही नहीं, निर्धारित समय सीमा में गड्ढों की मरम्मत के बाद संबंधित यंत्री सुधार कार्य का फोटो फिर मोबाइल एप पर अपलोड करेंगे। जिससे कि शिकायतकर्ता को भी सूचना मिल जाएगी कि कार्य हो गया है। इसी तरह राज्य स्तर पर शिकायतों की निगरानी और निराकरण की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे सड़कों की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

 महात्मा गांधी का मार्गदर्शन करने वाला ‘ग्रैंड ओल्ड मैन’

अक्सर देखा जाता है कि लोग टूटी सड़कों और गड्ढों के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। उनका ये मानना होता है कि सोशल मीडिया पर डालने से उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा। अब प्रदेश सरकार द्वारा लोकपथ एप बनाए जाने के बाद लोगों की ये समस्या जरूर दूर हो जाएगी। अब सरकार गड्ढों की समस्याओं के लिए जनता को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने जा रही है। जो कि जनहित में कारगर साबित होगा।

शहर चुने