जबलपुर। मढ़ई मस्जिद का मामला गरमाता जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार सेवा के ऐलान से खलबली मची हुई है। जिसके बाद मस्जिद कमेटी से जुड़े लोग हाथ में तिरंगा लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने कार सेवा किए जाने की आशंका जताई है।(Madhai Masjid)
विहिप और बजरंग दल पर गंभीर आरोप
मस्जिद से जुड़े लोगों ने विहिप और बजरंग दल पर शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मस्जिद का मामला अदालत में विचाराधीन होने के बावजूद भ्रामक हालात पैदा किए जाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने मस्जिद को तोड़ने के लिए एकजुट हुए लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की। वहीं पुलिस ने विशेष समुदाय के प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।(Madhai Masjid)
पीएम ग्राम सड़क योजना में फर्जी बिल लगाकर 45 लाख का भुगतान, जांच के दायरे में आ सकते हैं कई अधिकारी
मस्जिद को लेकर हिंदू संगठनों में है नाराजगी
दरअसल, जबलपुर के रांझी के मढ़ई इलाके में स्थित इस मस्जिद को लेकर हिंदूवादी संगठनों में नाराजगी है। पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अवैध मस्जिद की कार सेवा की कोशिश की थी। उनका आरोप है कि गायत्री बाल मंदिर की जमीन पर मस्जिद का निर्माण किया गया है। दस्तावेज़ी सबूत पेश करते हुए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के निर्माण पर गंभीर सवाल खड़े किए।