रायपुर। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने बजट को लेकर कहा कि पीएम मोदी देश को विकसित बनाने के लिए काम कर रहे हैं।(Mansukh Mandaviya)
भारत के विकास के लिए काम कर रहे पीएम
उन्होंने कहा कि, आप मोदी 3.0 के पहले बजट का विश्लेषण कर सकते हैं। पीएम मोदी ने अमृत काल का जो संकल्प लिया है, उसके लिए वो भारत के विकास के लिए काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने 2047 का लक्ष्य रखा है और तब तक भारत को विकसित देश बनाना है। देश के लिए विकास के लिए चार पिलर तय किए गए हैं। जिसमें युवाओं को रोजगार चाहिए। इसलिए एम्प्लॉयमेंट और युवा बजट सेंट्रिक पोजिशन पर है। देश में छोटे उद्योग, लघु उद्योग और MSME से देश का विकास हो सकता है। (Mansukh Mandaviya)
किसानों के लिए 1.52 लाख का प्रावधान
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, देश जब आजाद हुआ था, तब हमारा नारा था रोटी, कपड़ा और मकान। लेकिन आज नारा है रोड, पानी और लाइट। यह सुविधा केंद्र को उपलब्ध करानी है। आम आदमी की आबादी बढ़ी है इसलिए बजट में उनके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पीएम मोदी ने 9 प्राथमिकताएं तय की हैं। जिसमें किसानों की मदद करने के लिए 1 लाख 52 हजार का प्रावधान किया गया है। यहां तक कि, प्राकृतिक खेती का प्रावधान भी बजट में है, जिससे देश आगे बढ़ेगा। (Mansukh Mandaviya)
भोपाल के मास्टर प्लान के लिए नई कमेटी का गठन, सांसद, विधायक समेत 52 सदस्य शामिल
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पीपीपी को करेंगे सपोर्ट
मनसुख मंडाविया ने कहा कि रोजगार के लिए 1 लाख 48 हजार एंप्लॉयमेंट लिंक इंसेंटिव पर किया जाएगा। EPFO में 12 हजार सरकार देगी और 12 हजार रुपए एंप्लॉयर देंगे। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पीपीपी को सपोर्ट करेंगे और इसके लिए डिजिटल प्लानिंग बहुत जरूरी है। सिटी प्लानिंग आज के दिन की सबसे बड़ी डिमांड है इसमें डिजिटल प्रणाली का कैसे उपयोग करें।