Master Plan: भोपाल के मास्टर प्लान के लिए नई कमेटी का गठन, सांसद, विधायक समेत 52 सदस्य शामिल

भोपाल। शहर के मास्टर प्लान को लेकर सरकार ने नई कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में सांसद, सभी विधायक, महापौर समेत कुल 52 सदस्य शामिल किए गए हैं। नई कमेटी के गठन का उद्देश्य मास्टर प्लान का ड्राफ्ट नए सिरे से तैयार करना है, जिससे शहर का समुचित विकास हो सके।(Master Plan)

आर्किटेक्ट, इंजीनियर्स भी शामिल

इस कमेटी में अफसरों के अलावा आर्किटेक्ट, इंजीनियर्स भी शामिल किए गए हैं। जिससे प्लानिंग और डिजाइनिंग के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा सके। बता दें कि लगभग पांच महीने पहले पुराने मास्टर प्लान के ड्राफ्ट को सरकार ने खारिज कर दिया था। इस ड्राफ्ट पर सुनवाई हो चुकी थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों की नाराजगी के कारण इसे अस्वीकार कर दिया गया था।(Master Plan)

योजनाबद्ध तरीके से किया जाएगा भोपाल का विकास

नई कमेटी में सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष और सरपंच जैसे सभी जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, ताकि सबकी सहमति से एक बेहतर और प्रभावी मास्टर प्लान तैयार किया जा सके। इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि भोपाल का भविष्य उज्ज्वल होगा और शहर का विकास योजनाबद्ध तरीके से हो सकेगा।(Master Plan)

शिक्षा व्यवस्था में ऐसी ‘दरार’, 90 साल हो गए पार, अब तो सुधार दो ‘सरकार’ !

सांसद, विधायक समेत सभी जनप्रतिनिधि शामिल

सरकार में मंत्री और क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक विष्णु खत्री, विधायक आतिफ अकील, विधायक आरिफ मसूद, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय समेत तमाम जनप्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। इनके अलावा कलेक्टर, निगम आयुक्त, डीएफओ, पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर के साथ इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया, कौंसिल ऑफ आर्किटेक्चर इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया और टीएंडसीपी के ज्वाइंट डायरेक्टर को भी कमेटी में शामिल किया गया है।(Master Plan)