Nijanand Dham: निजानंद धाम पहुंचे सीएम मोहन यादव, सच्चिदानंद महाराज की पुण्यतिथि कार्यक्रम में हुए शामिल

उज्जैन। रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को खाचरोद के निजानंद धाम पहुंचे और अपने धर्मगुरु संत सच्चिदानंद जी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित की। साथ ही उन्होंने सच्चिदानंद गुरु भक्त मंडल द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल होकर प्रसादी भी ग्रहण की।(Nijanand Dham)

सीएम बनने के बाद दूसरी बार पहुंचे निजानंद धाम

दरअसल, मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव का निजानंद धाम पहुंचने का यह दूसरा कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री बनने के पहले भी वह लगभग दो दशक से निजानंद धाम से जुड़े हुए हैं। इस दौरान सीएम मोहन नगर में सिर्फ 90 मिनट ही रुके।(Nijanand Dham)

बीजेपी महिला मोर्चा ने बांधी राखी

सीएम मोहन यादव ने यहां ब्रह्मलीन अवधूत स्वामी निजानंद महाराज के शिष्य स्वामी सच्चिदानंद महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर पूजन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना की। रक्षाबंधन पर नगर आगमन पर मुख्यमंत्री यादव को बीजेपी महिला मोर्चा ने रक्षा सूत्र भ बांधा।(Nijanand Dham)

‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के तहत बनाई गई 101 फीट की राखी, भगवान खजराना गणेश को अर्पित

प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

वहीं कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसडीएम नेहा साहू और एसडीओपी पुष्पा प्रजापति ने दलबल के साथ हेलीपेड एवं निजानंद धाम कार्यक्रम स्थल का रविवार को निरीक्षण किया था। एसडीओपी प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री यादव सोमवार सुबह 10 बजे हेलीकाप्टर से महाविद्यालय के सामने स्थित मटरफली मंडी खुले क्षेत्र में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचे।

शहर चुने