Sai Cabinet Expansion : कौन से विधायक बनेंगे साय कैबिनेट का हिस्सा? रेस में आगे चल रहे ये नाम

रायपुर। लोकसभा चुनाव में रायपुर सीट (Sai Cabinet Expansion ) से जीत हासिल करने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा की सदस्यता और शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद कहा जा रहा है कि राज्य में जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली आलाकमान की ओर से भी सीएम विष्णुदेव साय को इसके लिए मंजूरी मिल गई है। इसके बाद शनिवार को सीएम साय की राज्यपाल से हुई मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार की अटकलों को और हवा मिल गई।

MP के CM से मिले छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव, बोले— कांग्रेस सरकार ने दिया नक्सलवाद को बढ़ावा

मुलाकात के बाद सीएम विष्णुदेव साय (Sai Cabinet Expansion) ने अपने एक्स हैंडल पर इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, “आज राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की। उन्हें प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल के लिए खाद-बीज की उपलब्धता और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।” भले ही उन्होंने अपने इस पोस्ट में कैबिनेट विस्तार का जिक्र न किया हो लेकिन उनकी राज्यपाल के साथ मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

कहा जा रहा है कि मानसून सत्र (Sai Cabinet Expansion) शुरू होने से पहले कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। वर्तमान में साय कैबिनेट में केवल 11 मंत्री हैं। नियम के मुताबिक सदन की संख्या के आधार पर केवल 15 फीसदी यानी 13 ही मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है।

बृजमोहन अग्रवाल के बाद रायपुर संभाग से कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा हैं, ऐसे में रायपुर संभाग से एक और विधायक का मंत्रीमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है। इसके अलावा रमन सरकार में मंत्री रहे अनुभवी नेता राजेश मूणत का नाम भी रेस में आगे चल रहा है। रायपुर पश्चिम सीट से विधायक राजेश मूणत रमन सिंह की सरकार में तीन बार मंत्री रहे हैं।

इनके अलावा बिलासपुर से अमर अग्रवाल का नाम भी मजबूती से आगे आया है। वह भी पूर्व की रमन सरकार में मंत्रीमंडल का हिस्सा रहे हैं। उनके पिता लखीराम अग्रवाल छ्त्तीसगढ़ में बीजेपी को खड़ा करने वालों में शामिल रहे हैं।

Encounter: सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़, एक नक्सली की मौत

शहर चुने