Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ ट्रायल, 16 सितंबर को पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे शुभारंभ

महासमुंद से रायपुर-दुर्ग की ओर और महासमुंद से विशाखापट्टनम की ओर जाने वाले यात्रियों को अब वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा मिलने जा रही है। वंदे भारत की ट्रेन आज अचानक महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंची। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखकर यात्री काफी खुश हुए। क्योंकि यह इस रूट की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।(Vande Bharat Express)

वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ ट्रायल

दरअसल, रेलवे द्वारा आज दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल किया गया। दुर्ग से ट्रेन की शुरूआत हुई, जो निर्धारित स्टॉपेज में पहुंचकर रूट जांच करते दिखे। ट्रायल के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस में डीआरएम रायपुर, सीनियर डीएमई और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि 16 सितंबर से दुर्ग-विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत होगी।(Vande Bharat Express)

निकाय चुनाव से पहले पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस, वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में होगी शुरुआत

वर्चुअली शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। वंदे भारत का उद्घाटन पहले 15 सितंबर को होने वाला था, जिसमें अब बदलाव कर अब 16 सितंबर को इसका शुभारंभ होगा। 16 सितंबर को शाम 4:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली झंडा दिखाकर रायपुर से रवाना करेंगे और यह शाम 4:45 बजे महासमुंद पहुंचेगी। महासमुंद में इसका 5 मिनट का स्टॉपेज होगा। यह शाम 4:50 बजे महासमुंद से रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन रात 12:20 में विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

शहर चुने