भोपाल। मध्यप्रदेश ने पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना (PM Street Vendor Scheme) में देशभर में अव्वल स्थान हासिल किया है। राज्य में इसके तहत 11 लाख 95 हजार से अधिक लोन वितरित किये गए हैं। यह आंकड़ा पूरे देश में सबसे ज्यादा है। इनमें से 8 लाख 38 हजार स्ट्रीट वेंडर डिजिटली लेन-देन कर रहे हैं। इन स्ट्रीट वेंडरों को करीब 21 करोड़ रूपये की नगद राशि बैंक से प्राप्त हुई है।
मनोहर लाल खट्टर देंगे पुरस्कार
केन्द्रीय शहरी कार्यमंत्री मंत्री मनोहर लाल खट्टर (PM Street Vendor Scheme) एवं केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू गुरुवार (18 जुलाई) को नई दिल्ली में प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई को यह पुरस्कार देंगे। इस समारोह का आयोजन इंडिया हेबीटेट संटर नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
छात्रवृत्ति गड़बड़ी मामले को लेकर राज्य सरकार ने बनाई जांच कमेटी, 30दिनों में CM को सौंपेगी रिपोर्ट
तीन नगरीय निकाय होंगे पुरस्कृत
अवॉर्ड समारोह में उज्जैन, खरगौन और सारणी को स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं जबलपुर, सीधी, मंदसौर एवं इटारसी को डे-एनयूएलएम (दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) योजना के अंतर्गत पुरस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही अवॉर्ड समारोह में पीएम स्व-निधि योजना से लाभान्वित 2 शहरी स्ट्रीट वेंडरों और 2 सहायता समूहों को भी सम्मानित किया जायेगा।
101 फीसदी सफलता हासिल की गई
पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में मध्यप्रदेश ने 101 फीसदी उपलब्धि अर्जित कर देश में पहला स्थान हासिल किया है। इस योजना से साल 2021 से 1 लाख 99 हजार लोन प्रकरणों में राशि वितरित की गई। साल 2022 में 1 लाख 70 हजार प्रकरणों केसों में राशि वितरित की गई। वर्ष 2023 में 4 लाख 84 हजार ऋण प्रकरणों में राशि वितरित की गई।
स्टेट मिशन डायरेक्टर पीएम स्व-निधि तथा एनयूएलएन कैलाश वानखेड़े ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस वर्ष सर्वाधिक प्रकरणों की स्वीकृति कर राशि का वितरण किया गया है। पीएम स्व निधि योजना के तहत 10, 20 एवं 50 हजार रूपये के ऋण चरण वार पथ विक्रेताओं को स्वीकृत किये गये है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 जून, 2020 को इस योजना को शुरू किया गया था। इसके तहत देश के रेहड़ी-पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम शुरू करने के लिये सरकार द्वारा 10000 रुपए तक का लोन दिया जा रहा है। इस योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है।
सिंहस्थ की तैयारियां शुरू, क्षिप्रा में निरंतर बना रहेगा जल-प्रवाह, सुविधायुक्त बनेंगे घाट