‘विश्व पोहा डे’ पर कार्यक्रम, मंत्री विजयवर्गीय ने की शिरकत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर का पोहा पूरे देश में प्रसिद्ध है। जब बात पोहा डे(world poha day) की हो फिर तो इंदौर वासी पीछे कैसे रह सकते हैं?  इसी तरह विश्व पोहा डे यानि (7 जून) के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शिरकत की।

स्वाद की राजधानी है इंदौर-विजयवर्गीय

विश्व पोहा दिवस के मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के पोहे और जीरावन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इंदौर स्वाद की राजधानी भी है।विजयवर्गी ने कहा कि जब मैं इंदौर से विदेश जाता हूं (world poha day) तो परिचितों के लिए 20-25 जीरावन के पैकेट भी ले जाता हूं।उन्होंने कहा कि इस साल राजवाड़ा में पार्टी हुई है। अगले साल पोहा डे के मौके पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पोहा पार्टी की जाएगी। इतना ही नहीं चौराहों पर पोहा मुफ्त खिलाया जाएगा।इंदौर के स्वादिष्ट पोहे की पहचान विश्व भर में है। इसे हम और आगे बढ़ाएंगे।

बाल संप्रेषण गृह से भागे 5 बाल अपचारी

पोहे के अलावा रिकॉर्ड जीत के लिए भी चर्चा में है इंदौर

बता दें कि इंदौर पोहे के लिए तो प्रसिद्ध है ही, साथ ही एक वजह और है जिसके लिए इंदौर की चर्चा (world poha day) पूरे देश में है। दरअसल हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने लगभग 11 लाख के बड़े अंतर से चुनाव जीतकर एक रिकॉर्ड अपने और इंदौर के नाम किया है। जिसकी चर्चा चारों तरफ की जा रही है।

शहर चुने