भोपाल। राजधानी में व्यापम दफ्तर के बाहर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने सरकार द्वारा निकाली गई सब इंजीनियर भर्ती नोटिफिकेशन को लेकर विरोध जताया। अभ्यर्थी सब इंजीनियर के पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रदेश में सब इंजीनियर के लगभग 2 हजार पद खाली हैं, लेकिन सिर्फ 15 पदों पर भर्ती निकाली गई है।(Protest at PEB office)
‘दिखावे के लिए निकाली गई भर्ती’
PEB गेट पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि यह भर्ती सिर्फ दिखावे के लिए निकाली गई है। खाली पदों पर वेकेंसी निकालने की जगह आउटसोर्स के जरिए भर्ती निकाली जा रही है। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि सब इंजीनियर 2024 परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग की रिक्तियों को बढ़ाया जाए, और जिन विभागों में रिक्तियाँ नहीं आई हैं, उन विभागों में भी रिक्तियां जारी की जाएं।(Protest at PEB office)
व्यापम भवन के बाहर इकट्ठा हुए सैकड़ों छात्र
बता दें कि, व्यापम भवन के बाहर आज सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उन्होंने हाथों में पोस्टर्स लेकर सरकार द्वारा हाल ही जारी किया गया सब इंजीनियर की भर्ती के नोटिफिकेशन को वापस लेने की मांग की।(Protest at PEB office)
राज्यसभा में शिवराज सिंह चौहान का दिखा रौद्र रूप, विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट
कई विभागों में रिक्त पदों के लिए नहीं निकाली भर्ती
उनका कहना है कि क्योंकि इसमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन विभाग, नगरीय विकास विभाग, हाउसिंग बोर्ड, पीएचई, पीडब्ल्यूडी जैसे विभागों के रिक्त पदों की भर्ती नहीं निकाली गई, जबकि इनमें हजारों पद खाली पड़े हैं।(Protest at PEB office)