PWD Officer Satyanarayan Invitation: घर पर कथा, अफसर-कर्मचारी रहें मौजूद… PWD इंजीनियर का अनोखा आदेश सोशल मीडिया पर वायरल

PWD Officer Satyanarayan Invitation: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां लोक निर्माण विभाग (PWD) के चीफ इंजीनियर ने अपने घर पर होने वाली सत्यनारायण कथा में अफसरों और कर्मचारियों को बुलाने के लिए बाकायदा सरकारी नोटशीट जारी कर दी। आदेश में लिखा गया कि अधिकारी-कर्मचारी कथा में मौजूद रहें।

वायरल हुई नोटशीट

यह आदेश अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल नोटशीट में पीडब्ल्यूडी भोपाल परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर संजय मस्के का नाम है। हालांकि इस मामले पर विभाग की ओर से अब तक किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।

नोटशीट में क्या लिखा है?

नोटशीट में साफ तौर पर लिखा गया है—

“भोपाल परिक्षेत्र लोक निर्माण विभाग कार्यालय के अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि अधोहस्ताक्षरकर्ता के शासकीय निवास क्र. CPC-1 चार ईमली भोपाल पर दिनांक 5 सितंबर को सत्यनारायण भगवान की कथा दोपहर 1 बजे से आयोजित की गई है। इसके बाद महाप्रसादी वितरण होगा। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से अनुरोध है कि उपस्थित होकर महाप्रसादी का लाभ लें।”

शहर चुने