भोपाल। श्रावण माह में उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। जिसके लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिए 2200 से अधिक पुलिसकर्मियों, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम किया गया है। इतना ही नहीं 13,000 से ज्यादा वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान सवारी मार्ग पर बने सभी ऊंचे भवनों पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।(Mahakaleshwar Temple)
22 जुलाई से शुरुआत
बता दें कि 22 जुलाई से श्रावण माह की शुरुआत होगी। उसी दिन यानि कि सोमवार को ही बाबा महाकाल की सवारी भी निकलेगी। पुलिस ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। इस दौरान ड्रोन कैमरे, पुलिस और स्मार्ट सिटी के अलावा 150 और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जहां पुलिस कुछ मार्गों को डाइवर्ट भी करेगी।(Mahakaleshwar Temple)
व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी
उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक 22 जुलाई को बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी। जिसको लेकर व्यवस्थाओं की तैयारी शुरु कर दी गई हैं। सवारी निकाले जाने के समय सुरक्षा की दृष्टि से पूरे शहर में करीब 2200 पुलिसकर्मी और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उज्जैन के अलावा दूसरे जिले से भी पुलिस बल बुलाने की योजना है।(Mahakaleshwar Temple)
आमजन की सहूलियत के लिए राजस्व महाअभियान की शुरुआत, राजस्व से जुड़े कामों को किया जाएगा संपन्न
पुलिसकर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
एसपी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया गया है कि यहां पर उन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, जिन्होंने पहले भी महाकाल की सवारी में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि सवारी के पहले पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। जिन स्थानों पर नया निर्माण हुआ है वो भी बताया जाएगा। साथ ही, पुलिसकर्मियों को इस बात की भी ट्रेनिंग दी जाएगी कि श्रद्धालुओं के साथ कोई भी अभद्रता पूर्वक व्यवहार न हो।(Mahakaleshwar Temple)