School inspection: मंत्री विश्वास सारंग ने स्कूलों का किया निरीक्षण, पुराने भवनों के लिए मास्टर प्लान बनाने के दिए निर्देश

भोपाल। प्रदेश में लगातार जर्जर दिवार गिरने के हादसे के बाद प्रदेश के मंत्री सक्रिय हो गए हैं। जिसको लेकर सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने नरेला विधानसभा के सभी शासकीय स्कूलों के भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान वो स्कूली छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से भी मिले और उनकी समस्याएं भी जानीं।(School inspection)

मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

स्कूलों का निरीक्षण करने के बाद मंत्री सारंग ने सभी शासकीय स्कूलों के पुराने भवनों के लिए मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। विश्वास सारंग ने कहा कि सभी शासकीय स्कूलों का एक साल के भीतर उन्नयन होगा। इसी के साथ सारंग ने सभी शासकीय स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं।(School inspection)

व्यापम दफ्तर के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, सब इंजीनियर भर्ती के नोटिफिकेशन का किया विरोध

सीएम के सख्त रुख के बाद अधिकारी-कर्मचारी भी एक्टिव

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कई ऐसी घटनाएं सामने आईं जिसने सभी को चौंका दिया।। रीवा में चार मासूम, सागर में 9 बच्चों की जर्जर दीवार गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने कई अधिकारियों पर कार्रवाई की। सीएम के सख्त रुख के बाद से पूरे प्रदेश में प्रशासन अलर्ट पर है। इसी के तहत जगह-जगह पुलिस भी जर्जर इलाकों की जांच कर रही है।(School inspection)

शहर चुने