Shajapur News: सीएम मोहन यादव ने मक्सी को तहसील बनाने का किया ऐलान, 100 बेड के अस्पताल का किया लोकार्पण

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शाजापुर दौरे पर रहे। जहां उन्होंने मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के उद्घाटन के मौके पर मक्सी को तहसील बनाने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने आने वाले समय में शाजापुर के विकास मॉडल पर और भी कई सौगात देने की घोषणा की।(Shajapur News)

100 बेड के अस्पताल का लोकार्पण

बता दें कि, शाजापुर में जिला अस्पताल परिसर में बने सौ बेड के मातृ और शिशु अस्पताल का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। इस मौके पर शाजापुर के विधायक अरुण भीमावद ने शाजापुर जिले के मक्सी को तहसील बनाने की मांग मंच से उठाई। उन्होंने कहा कि मक्सी तहसील नहीं होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।(Shajapur News)

अब शाजापुर में 300 बेड का अस्पताल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी वह शाजापुर आते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि वो उज्जैन में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20 करोड़ रुपए की लागत से बने मातृ एवं शिशु अस्पताल के बनने से शाजापुर के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। अब शाजापुर में 300 बेड का अस्पताल हो चुका है। पहले 200 बेड का था और 100 बेड का नया अस्पताल बनने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।(Shajapur News)

 अस्पताल में स्त्री रोग, शिशु रोग का होगा समाधान

वहीं, सीएम ने कहा कि नए अस्पताल में स्त्री रोग, शिशु रोग का समाधान होगा। अस्पताल में नई ओपीडी, प्रस्तुति गृह, ऑपरेशन थिएटर सहित आधुनिक संसाधनों से लैस कई मशीन भी जनता को समर्पित कर दी गई है।(Shajapur News)

Betul : आपातकालीन सेवाओं के लिए डोनेट की गई थी एंबुलेंस, सब्जियां लाने में हो रहा इस्तेमाल

कालीसिंध- चंबल परियोजना से मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि शाजापुर में नर्मदा भी आ रही है। इसके अलावा कालीसिंध- चंबल परियोजना के जरिए मध्य प्रदेश के 13 जिलों को लाभ मिलेगा। जिसमें श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन और शाजापुर शामिल हैं। यहां के किसानों को 24 घंटे बिजली और 24 घंटे पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है, ताकि कृषि के क्षेत्र में किसानों को लाभ पहुंचाया जा सके।(Shajapur News)

शहर चुने