SHARIK का गुर्गा पहुंचा प्रियंक कानूनगो के घर | कानूनगो ने बताई पूरी सच्चाई

भोपाल | मध्‍यप्रदेश पुलिस भले ही शारिक मछली पर शिकंजा नहीं कस पा रही हो, लेकिन उसके गुर्गे लगातार धमकी और मामले को मैनेज करने में लगे हुए। शारिक का एक गुर्गा दिल्‍ली पहुंचा और प्रियंक कानूनगो को मैनेज करने की कोशिश की। इस मामले में अब दिल्‍ली पुलिस जांच कर रही। भोपाल से देखिए हमारी ये रिपोर्ट…पुलिस गिरफ्त से दूर शारिक मछली –शारिक के गुर्गे पीड़ित को धमका रहे-दिल्‍ली पहुंचा शारिक का गुर्गा-गुर्गे ने प्रियंक कानूनगो को मैनेज करने की कोशिश

 

  • शारिक मछली गैंग के गुर्गे पहुंचे दिल्ली
  • मामले को मैनेज करने के लिए प्रियंक कानूनगो से मिला
  • प्रियंक कानूनगो ने शारिक के गुर्गे को डांटकर भगाया
  • प्रियंक कानूनगो ने पुलिस में की मामले की शिकायत
  • दिल्‍ली स्थित सरकारी घर पर पहुंचा था युवक
  • जैनेंद्र पाठक नामक युवक ने खुद को बताया शारिक का गुर्गा

राष्‍ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्‍य प्रियंक कानूनगो ने शारिक मछली पर सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर इस बात का खुलासा किया। उनका कहना है कि शारिक मछली का प्रॉपर्टी पार्टनर उनके दिल्‍ली स्‍थित सरकारी बंगले पहुंचा और उन्‍हें मैनेज करने लगा। इस मामले में कानूनगो ने पुलिस से शिकायत की। दिल्‍ली पुलिस मामले की जांच कर रही। 

NCPCR Priyank Kanoongo adviced MP government to Send madrasas Hindu  children to normal schools | MP News: 'मदरसों में पढ़ने वाले हिंदू बच्चों  को...', NCPCR प्रमुख प्रियंक कानूनगो ने मध्य ...

मुझसे मिलकर बोला कि “वो भोपाल वाले शारिक मछली के साथ प्रॉपर्टी का धंधा करता है व उसकी  तरफ़ से आया है उसका बहुत नुक़सान हो गया है उसको छोड़ दीजिए।” मैंने उसको डाँट कर भगा दिया, वो अपने साथ लाई मिठाई  देना चाह रहा था जो कि वो जाते वक्त घर के दरवाजे पर छोड़कर भाग गया । हमने पुलिस को शिकायत कर दी है,पुलिस जप्ती कर ले गई है।

शारिक के विरुद्ध हिंदू लड़कियों को ड्रग देने,बलात्कार करने,वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और इस्लाम में धर्मांतरित करने के मामले के अलावा वंचित तबके के हिंदू केवट मांझी जाति के लोगों के वंशानुगत अधिकार वाले तालाबों पर मत्स्याखेट के लिए कब्जे किए जाने के मामले में मेरे निर्देश पर जांच की जा रही है। जांच पूरी सख्ती और सत्यनिष्ठा से की जाएगी।

हैरत की बात है कि चालीस दिन बीत जाने के बावजूद भी शारिक मछली के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उसके खिलाफ कई शिकायतें भी हुई। अब प्रियंक कानूनगो के निर्देश पर प्रशासन जांच कर रहा। इसी जांच को प्रभावित करने के लिए प्रियंक कानूनगो को प्रलोभन देने की कोशिश की जा रही।  ऐसे में सवाल सिस्‍टम पर है कि शारिक मछली पर क्‍यों मेहरबानी की जा रही। क्‍या इसके पीछे भी कोई बड़ा खेल है।

 

MANOJ RATHORE, BSTV, BHOPAL…

शहर चुने