शारिक मछली के परिवार पर शिकंजा…तैयार हो रही कुंडली…
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित शारिक मछली मामले में अब भोपाल क्राइम ब्रांच उसके पूरे परिवार की आपराधिक कुंडली तैयार कर रही। साथ ही अपराधों में शामिल सदस्यों के शस्त्र लाइसेंस को भी निरस्त करने की प्रक्रिया चल रही। भोपाल के अलावा शारिक के दूसरे राज्यों में फैले साम्राज्य की जांच भी चल रही।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्कर यासीन और शाहवर मछली को गिरफ्तार किया था। इनसे जब पूछताछ की गई, तो कई बड़े खुलासे हुए। इनके मोबाइल फोन ने कई राज भी उगले। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में 100 करोड़ के अतिक्रमण को जमींदोज किया। इसके अलावा ड्रग माफिया के सभी परिजनों और अपराध में लिप्त व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए जा रहे। उन्होंने बताया कि भोपाल के अलावा दूसरे जिलों में आरोपी के परिवार के कई आपराधिक मामले मिल रहे। इस मामले से जुड़े पीड़ित भी लगातार शिकायत कर रहे। उन्होंने यह भी बताया कि नशे के खिलाफ प्रदेशभर में चल रहे अभियान के बाद भी ड्रग माफिया और भूमाफिया पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
दूसरे राज्यों में फैली प्रॉपर्टी की जांच… एक दिन की कार्रवाई में शारिक मछली के भोपाल में ही फैले 100 करोड़ के अवैध कब्जे को हटाया गया। अब क्राइम ब्रांच के निशाने पर उसकी दूसरे राज्यों में फैली प्रॉपर्टी है। भोपाल के अलावा भी प्रदेश के दूसरे जिलों में शारिक की प्रॉपर्टी है। इन प्रॉपर्टी की जानकारी को जुटाया जा रहा। शारिक मछली परिवार का अभी तक ड्रग्स तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी में नाम आया। लेकिन अब शारिक मछली का कनेक्शन भू माफिया के तौर पर भी जुड़ गया।
यासीन पर एक और एफआईआर दर्ज… महिला थाना पुलिस ने आरोपी यासीन और शाहवर के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार 2018 में पीड़िता के साथ शाहवर और यासीन ने गलत काम किया। आरोपियों ने पीड़िता का वीडियो भी बनाया और उसे ब्लैकमेल भी किया। आरोपी पीड़िता को एमडी ड्रग्स पीने के लिए भी मजबूर करते थे। शाहवर ने पीड़िता को पैसों से मदद कर उसका विश्वास जीता। इसके बाद उसने कई बार उसके साथ गलत काम किया।
अब तक हुई बुलडोजर कार्रवाई…
. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस खसरा नंबर 55 शासकीय भूमि में स्थित एवं संलग्न अतिक्रमित कृषि भूमि कुल 40 एकड़ वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य कुल 55 करोड़
. शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40000 वर्ग फिट पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 10 करोड़
. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर लगभग 2 एकड़ में वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 5 करोड़
. इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि 1 एकड़ में एवं संलग्न अतिक्रमण की गई 3 एकड़ शासकीय भूमि वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 10 करोड़
. अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा एवं अवैध दुकान निर्माण लगभग 1 एकड़ में वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता जिसकी कुल अनुमानित बाजार मूल्य 5 करोड़
. शरीक पिता शरीफ अहमद द्वारा अवैध बकरा और मुर्गी फार्म 5 एकड़ शासकीय भूमि में एवं स्टोर रूम जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 8 करोड़
. शारिक अहमद उर्फ मछली ,सोहेल अहमद ,शफीक अहमद तीनों के पिता शरीफ अहमद तीन मंजिल कोठी शासकीय भूमि पर निवासी वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता जिसके आसपास 1 एकड़ की भूमि से बाउंड्री और अवैध स्टोर रूम ,झूला को हटाया गया एवं अवैध मकान को शासन के अधिपत्य में लिया गया जिसकी कुल अनुमानित कीमत 10 करोड़ आंकी गई है
सभी अतिक्रमण शासकीय भूमि पर बिना अनुमति बनाए गए थे जिन्हें नगर निगम द्वारा हटाने का नोटिस दिया गया , अतिक्रमण ना हटाने जो कार्रवाई की गई जिसकी कुल कीमत लगभग 100 करोड़ आंकी गई है