Shivpuri Buffalo Cruelty Case: शिवपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत में घुसकर थोड़ी बहुत फसल चर लेने की सजा निर्दोष भैंसों को ऐसी मिली कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं।
आरोपी किसान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर 10 से अधिक भैंसों के थन कुल्हाड़ी से काट दिए। घायल भैंसों का इलाज कराने के बाद पीड़ित मालिकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला पंजीबद्ध किया गया।
खेत में घुसीं भैंसें, मालिक ने दिखाई दरिंदगी
शिकायतकर्ता कृपाल सिंह गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उसकी 10 भैंसें, भैयालाल लोधी की 1 और लखन कुमार शर्मा की 1 भैंस गांव के पठार पर चर रही थीं।
तभी ये भैंसें चरते-चरते शिवदयाल लोधी के खेत में चली गईं और थोड़ी-बहुत फसल खराब हो गई।
इस बात से नाराज होकर शिवदयाल ने अपने पुत्र टीकाराम और अनिल के साथ मिलकर सभी भैंसों के थन कुल्हाड़ी से काट डाले।
इलाज के बाद दर्ज कराई शिकायत
गंभीर रूप से घायल भैंसें किसी तरह अपने मालिकों तक पहुंचीं। पहले उनका इलाज कराया गया और फिर मायापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर बीएनएस की धारा 325 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।