भोपाल | रक्षाबंधन…भाई बहन के पवित्र रिश्ते का वो पावन त्यौहार…जिसमें बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं, उसे निभाते है, साथ में बहनों को उपहार भी देते हैं, इस शुभकांमना के साथ की उनकी बहने सदा सुखी रहें, प्रसन्न रहें उनका जीवन हमेशा खुशियों से महकता रहे…साल में एक बार ये पावन त्यौहार भाई-बहन के प्यार और खुशियों की सौगात लिए आता है…लेकिन इस बार प्रदेश की बहनों के लिए ये पर्व उनके जीवन में नई भोर लेकर आया है… आप सोच रहें होंगे कि कैसे तो बीएसटीवी की एक मुहिम वो जरिया बनी…प्रदेश की लाखों बहनों की भावनाओं के प्रवाह को बीएसटीवी की टीम ने छोटे से तराशे में भरा और ये उपहार मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा…इस उपहार में कुछ और नहीं बीएसटीवी को मोहन यादव के नाम मिली बहनों को वो चिट्ठियां थी…जिनमें स्नेहिल धन्यवाद था,कृतज्ञता थी,सुरक्षा की भावना थी,साहस था,मोहन भैया के प्रति अगाध प्रेम था…
बीएसटीवी के इस प्रयास को मोहन यादव ने सराहा और वो चिट्ठियां भी पढ़ीं जो प्रदेश भर से बहनों ने उनके नाम भेजी थीं…मुख्यमंत्री को ये उपहार सौंपने सीएम हाउस पहुंची बीएसटीवी की बहनों ने डॉक्टर मोहन यादव की कलाई पर राखी बांधी और उनके यश और कीर्ति की कामना की…जैसा कि हम सब जानते हैं कि मोहन यादव ने प्रदेश की आधी आबादी के उत्कर्ष और स्वावलंबन के लिए लाड़ली बहना जैसी कितनी ही योजनाओँं को अमली जामा पहनाया है जो उनके जीवन में सफलता और स्वावलंबन की नई रौशनी लेकर आई हैं…लाड़ली बहनों को मोहन सरकार ने ना सिर्फ रक्षाबंधन पर 250 रूपये का उपहार दिया बल्कि दीपावली के बाद आने वाली भाई दूज से हर माह मिलने वाली 1250 की राशिमें 250 और जोड़ने का एलान भी किया है…कह सकते हैं कि साल में एक बार नहीं बल्कि हर महीने मोहन सरकार बहनों के खातों में राशि डालकर उनकी आर्थिक नींव मजबूत करने का काम कर रही है…मध्य प्रदेश की आधी आबादी के लिए मोहन यादव की दूरगामी सोच और उनके उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की चर्चा सिर्फ एमपी तक सीमित नहीं है बल्कि देश के कई राज्य मध्य प्रदेश की तर्ज पर माताओं बहनों के हित के लिए इसी तरह की कल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रहे हैं…मोहन यादव ने अपने निवास पर छोटे से लेकिन गरिमामयी कार्यक्रम में बीएसटीवी संग रक्षाबंधन मनाकर पूरे मध्य प्रदेश की बहनों को संदेश दिया है कि उनकी सरकार हमेशा बहनों के उत्थान के लिए तत्पर थी, है और रहेगी …इस अवसर पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा,स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल,बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल,जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े और बीएसटीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर जयदेव शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे