भारत VS इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का पहला दिन

नई दिल्ली | भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का पहला दिन भारतीय ओपनर के नाम रहा है। यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया। यशस्वी की पारी के दम पर भारतीय टीम ने शुक्रवार को पहली पारी में 6 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं। यशस्वी 179 रन पर नाबाद हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन 5 रन पर नॉटआउट हैं।

विशाखापट्‌टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन ओपनिंग करने उतरे भारतीय कप्तान इस फैसले को सही साबित नहीं कर सके। वे 40 रन के टीम स्कोर पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें डेब्यू कर रहे बॉलर शोएब बशीर ने ओली पोप के हाथों कैच कराया।

खेर आज का दिन यशस्वी जायसवाल के लिए बहुत ही रोचक रहा पर अब यशस्वी के कंधो पर एक बड़ी जिम्मेदारी है की टीम इंडिया के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए।

शहर चुने