ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी. पर्थ टेस्ट में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल की लेकिन दूसरे ही मुकाबले में कंगारू टीम ने हिसाब बराबर कर दिया. भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह से नाकाम रही और दोनों ही पारी में 180 रन तक मुश्किल से पहुंचे. 10 विकेट से मिली जीत से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बराबरी हासिल की और भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह मुश्किल कर ली. अब तीसरे मैच के प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार बातें की जा रही है.
भारत ने पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज की जहां कप्तानी का जिम्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में था. दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पहला टेस्ट मैच ना खेलने वाले रोहित शर्मा ने दूसरे मुकाबले में वापसी की. कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में ही वह फेल रहे. पिछली 10 टेस्ट पारी में उन्होंने सिर्फ 1 बार पचास का आंकड़ा पार किया है. दूसरा बड़ा स्कोर 23 रन का जो बतौर ओपनर बेहद शर्मनाक आंकड़ा है. अब सवाल यह उठ रहा है कि लगातार टेस्ट में रन बनाने के लिए जूझ रहे रोहित शर्मा क्या खुद को तीसरे मैच में बाहर बिठाने का फैसला कर सकते हैं.