प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपनी सादगी से बिखेरा जलवा…मोहित हुआ पूरा मध्यप्रदेश..!

भोपाल | प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपने जन्‍मदिन को लेकर अनुशासन की सबसे बड़ी मिसाल पेश की। उनकी अपील पर ना कोई बैनर, होर्डिंग लगा और ना कोई बड़ा आयोजन हुआ। उन्‍होंने सादगी से अपने जन्‍मदिन को मनाया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल के जन्मदिन को लेकर पूरे प्रदेश में अद्भुत अनुशासन देखने को मिला। उन्‍होंने अपने जन्‍मदिन पर कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि जन्मदिन को सादगी से मनाया जाए। किसी प्रकार के बैनर-पोस्टर, होर्डिंग या सार्वजनिक आयोजन न हों। उनकी इस अपील का कार्यकर्ताओं ने सम्मान करते हुए पालन किया।

 

 

  • प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सादगी
  • हेमंत खंडेलवाल ने अनुशासन की पेश की मिसाल
  • न बैनर, न होर्डिंग, न किया कोई बड़ा आयोजन
  • सोशल मीडिया पर खंडेलवाल का संदेश छाया
  • #HBDHemantKhandelwalJi टॉप-10 में तेजी से हुआ ट्रेंड

हेमंत खंडेलवाल के “जन्मदिन न मनाने का संदेश” सोशल मीडिया पर #HBDHemantKhandelwalJi टॉप-10 में तेजी से ट्रेंड हुआ। कार्यकर्ताओं ने अपने संदेश और शुभकामनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से भेजी। हेमंत खंडेलवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बाबा महाकाल के दरबार में परिवार सहित आशीर्वाद प्राप्‍त किया।

बैतूल सहित कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने खुद जन्मदिन के पोस्टर-बैनर को हटाया। प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर कहा कि प्रदेश अध्‍यक्ष की सादगी से जन्मदिन खास और अनुशासन की पहचान बना। उनकी अपील का असर यह रहा कि पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने अनुशासन, संगठन और संस्कार का उदाहरण पेश किया।

 

MANOJ RATHORE BSTV BHOPAL…

शहर चुने