Chhattisgarh News : बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, जवानों के वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ाया, 8 सुरक्षाकर्मी शहीद

Chhattisgarh News

बीजापुर।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवानों से भरे एक वाहन को निशाना बनाया है। मिली जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर जवानों के वाहन को उड़ा दिया है। इस घटना में दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 8 जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 15 जवान शामिल थे, जिनमें से 6 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। (Chhattisgarh News)

IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया, “दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में 3 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें 5 माओवादियों के शव मिले और हमारा एक जवान शहीद हो गया। इसके बाद जब हमारी टीम वापस लौट रही थी तो बीजापुर जिले के अंबेली इलाके में माओवादियों ने एक IED लगाया था, जिसकी चपेट में हमारे सुरक्षा बलों का एक वाहन आ गया, जिसमें 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। जल्द ही पूरी जानकारी जारी की जाएगी।” (Chhattisgarh News)

घटना जिले के कुटरू इलाके की बताई जा रही है। यहां कुटरू–बेदरे मार्ग में अंबेली नाला पर जवानों का वाहन नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गया। इस हमले में कई जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी है। बताया जा रहा है कि जवान शनिवार को अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद लौट रहे थे।

CG Naxal Encounter : अबूझमाड़ मुठभेड़ खत्म, चार नक्सली हुए ढेर, DRG जवान शहीद, AK-47 समेत कई अत्याधुनिक हथियार बरामद

नक्सलियों की कायराना हरकत

इस घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की जानकारी आई है। यह नक्सलियों की कायराना हरकत है। यह हताशा, निराशा में की गई कार्रवाई है। इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा।”

घटनास्थल से वीडियो और फोटोज भी आए सामने…

 

 

 

शहर चुने