छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा हुआ है। यहां के खुनाझिर खुर्द गांव में निर्माणाधीन कुआं अचानक धंस गया। मलबे में तीन मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसपी अजय पांडेय और सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार भी मौके पर मौजूद हैं। (Chhindwara accident)
Maha Kumbh 2025 : मकर संक्रांति पर महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी, 2.5 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, हर-हर महादेव से गूंजा प्रयागराज
समय रहते बाहर निकले मजदूर
एसपी अजेय पांडेय ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हादसा मंगलवार की दोपहर जिले के खुनाझिर खुर्द में गांव में हुआ। यहां शेषराव डेहरिया के खेत में 6 मजदूर कुएं की खुदाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कुआं धंस गया, जिसमें 3 मजदूर तो समय रहते बाहर निकल आए लेकिन बाकी के तीन मलबे में दब गए। (Chhindwara accident)
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
BSTV के संवाददाता तौफीक मिस्कीनी के मुताबिक तीन मजदूर अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। लेक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मजदूरों को निकालने में प्रशासन जुटा हुआ है। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी समेत अन्य मशीनों की सहायता ली जा रही है।