पीएम मोदी की 2025 की पहली ‘मन की बात’, एमपी के ‘रातापानी टाइगर रिजर्व’ का किया जिक्र, CM मोहन यादव ने दी प्रतिक्रिया

Mann ki Baat 118th episode

भोपाल। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो टॉक शो ‘मन की बात’ के 118वें एपिसोड का प्रसारण हुआ। महीने के आखिरी सप्ताह में प्रसारित होने वाला यह प्रोग्राम 26 जनवरी की वजह से कुछ दिन पहले हुआ। इस एपिसोड में पीएम मोदी ने महाकुंभ, रामलला, स्टार्टअप इंडिया और स्पेस सेक्टर का जिक्र किया। (Mann ki Baat 118th episode)

इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित रातपानी टाइगर रिजर्व का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत हमें आस-पास के पशु-पक्षियों के साथ प्यार से रहना सिखाती है। ये हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है, कि बीते दो महीनों में, हमारे देश में दो नए टाइगर रिजर्व जुड़े हैं। इनमें से एक है छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व और दूसरा- मध्य प्रदेश में रातापानी टाइगर रिजर्व। (Mann ki Baat 118th episode)

सैफ अली खान हमला मामला : ‘छोड़ रहे हैं, जहां जाना हो चला जाए..’, छत्तीसगढ़ के दुर्ग से पकड़ाए संदिग्ध को लेकर बोली पुलिस

भोपाल में सीएम मोहन यादव ने भी पीएम के मन की बात प्रोग्राम को सुना। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि पीएम मोदी हमारे नए टाइगर रिजर्व रातपानी टाइगर रिजर्व के बारे में बताया है। उन्होंने इस बात को पूरे देश और दुनिया के सामने रखकर हमें गौरवान्वित किया है। देशभर में दो टाइगर रिजर्व बनाए गए हैं, एक छत्तीसगढ़ और दूसरा मध्य प्रदेश के लिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाथियों को लेकर एक अच्छा प्रयोग किया गया है, यानी हमारे जंगल के अंदर खाने योग्य घास लगाने से उनका भोजन जंगल में ही रहता है, जिससे वे गांव में न आएं और लोगों को परेशान न करें। मैंने अपने वन विभाग के लोगों के साथ ऐसी व्यवस्था करने का संकल्प लिया है, ताकि जंगली हाथी जंगल में ही रहें और बाहर आकर नुकसान न पहुंचाएं।’

बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल की उत्तर विधानसभा के बूथ क्रमांक 41 में पीएम मोदी के मन की बात के 118वें एपिसोड को पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ सुना। इसे सीएम अपने एक्स पर लिखा, ‘मन की बात’ कार्यक्रम जनभागीदारी से सामाजिक परिवर्तन का शक्तिशाली मंच बन गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन से सदैव एक नई ऊर्जा और दिशा मिलती है। आज भी प्रधानमंत्री ने विविध विषयों के माध्यम से हम सबका मार्गदर्शन किया। पीएम ने संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी शुभकामनाएं भी दीं। संविधान हमारे लोकतंत्र का आधार है। संविधान गौरव अभियान, संविधान के प्रति हमारी आस्था का प्रकटीकरण है।

शहर चुने