पानी में परिवार संग मस्ती करते दिखे गजानन

उमरिया। गर्मी का कहर इस तरह छाया हुआ है कि इंसान तो इंसान जानवर भी पानी के इर्द-गिर्द राहत महसूस कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में (elephants having fun in water) देखने को मिला। जहां पानी में हाथी मस्ती करते दिखे। हाथियों की मस्ती राहगीरों ने कैमरे में कैद कर ली। मगधी गेट के पास ताला उमरिया मार्ग पर पहले तो हाथी परिवार संग आराम करते दिखाई दिए।

नशे में धुत युवक पानी के टैंकर में कूदा

पानी में मस्ती करते दिखे गजानन

हालांकि बाद में सड़क की दूसरी ओर भद्र शिला तालाब में हाथी बच्चों के साथ पानी में मस्ती करने लगे। वीडियो मंगलवार की शाम का बताया जा रहा है। जहां हाथियो के झुंड में तीन बच्चे भी थे। राहगीरों ने बताया कि (elephants having fun in water) तालाब से वापस आ रहे हाथी सड़क पार कर रहे थे। तभी हाथियों को देखकर सड़क का आवागमन रुक गया। लोग बड़े चाव से हाथियों को मस्ती करते देखने लगे।

शहर चुने