Sufiyan Ilahabadi Prays For Premanand Maharaj In Madina: मदीना में प्रेमानंद महाराज की सेहत के लिए की गई दुआ, शख्स को मिल रही धमकियां, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया साथ

Sufiyan Ilahabadi Prays For Premanand Maharaj In Madina: मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की खराब तबीयत के बीच एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने पूरे देश में चर्चा छेड़ दी है। मदीना शरीफ़ में मौजूद एक युवक सुफियान इलाहाबादी ने महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ मांगी। इस मानवीय पहल के बाद जहां सुफियान को सोशल मीडिया पर धमकियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं हजारों लोग उनके समर्थन में भी उतर आए हैं।

मदीना से मानवता की मिसाल

सुफियान इलाहाबादी ने मदीना में प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ करते हुए कहा कि “इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है।” उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस दुआ के बाद एक तरफ कुछ कट्टरपंथी लोगों ने धमकी भरे संदेश भेजने शुरू कर दिए, तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोगों ने सुफियान के इस कदम को धार्मिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल बताया।

‘इस्लाम इंसानियत का मज़हब है’- मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने सुफियान के कदम का समर्थन किया। उन्होंने कहा,

“इस्लाम रवादारी और इंसानियत का मज़हब है। सुफियान का कदम इस्लामी मूल्यों के अनुरूप है। मैं भी प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करता हूं।”

मौलाना रज़वी ने कहा कि सुफियान ने मदीना शरीफ़ जैसे पवित्र स्थल से जो दुआ मांगी है, वह मानवता की अद्भुत मिसाल है।

धमकियों के बावजूद लोगों का समर्थन जारी

सुफियान के वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें कुछ लोगों से धमकियां और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, देशभर से कई लोग #ISupportSufiyan जैसे हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर उनका समर्थन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारत की असली पहचान धर्मनिरपेक्षता और आपसी भाईचारे में ही है।

प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर भक्तों में चिंता

उधर, मथुरा-वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब चल रही है। उनके अनुयायी देशभर में उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
महाराज को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट साझा किए जा रहे हैं और देशभर के धार्मिक संस्थानों में पूजा और प्रार्थनाएं की जा रही हैं।

शहर चुने