राहुल को सुप्रीम फटकार ! भाई के समर्थन में आगे आईं प्रियंका

मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जब कुछ होता है, तब सियासत की धार तेज हो जाता। ऐसा हुआ सुप्रीम कोर्ट की उस फटकार को लेकर, जो कोर्ट ने भारत-चीन तनाव पर की गई एक टिप्पणी पर राहुल गांधी को लगाई। बीजेपी ने राहुल गांधी और कांग्रेस दोनों को अपने निशाने पर ले लिया…सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को फटकार लगाई। दरअसल, उन्‍होंने 2022 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने यह विवादित बयान दिया था। इसे लेकर दर्ज मुकदमे को निरस्त कराने पहुंचे राहुल को सुप्रीम कोर्ट ने खरी-खरी सुनाई। सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ में चल रहे मुकदमे पर रोक भी लगाई। कोर्ट ने कहा कि  आपको कैसे पता चल गया कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जा ली? क्या आप वहां थे? आपके पास क्या सबूत था? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कह सकते। जब सीमा पर झड़प की स्थिति हो, तब दोनों तरफ की सेना को नुकसान पहुंचना कोई असामान्य बात नहीं। 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों को पीट रहे हैं। इस बयान को आधार बना कर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने लखनऊ में राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया था। अब राहुल गांधी की फटकार को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  ने कहा कि माननीय जजों का पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं करेंगे कि सच्चा भारतीय कौन है। उन्होंने कहा, ‘सरकार से सवाल पूछना विपक्ष के नेता का कर्तव्य है। मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, उनके प्रति सम्मान रखता है। भाई की बातों का गलत मतलब निकाला गया। राहुल गांधी को लगी फटकार पर अब बीजेपी विपक्ष पर हमलावर हो गई। बीजेपी ने राष्‍ट्रवाद, देशभक्‍ति को लेकर राहुल गांधी को घेरा। इधर, बीजेपी के हमले का जवाब भी कांग्रेस ने दिया। राहुल गांधी जब किसी भी विषय या फिर घटनाक्रम से जुड़ जाते हैं, तो उन पर सियासत होने ही लगती है। सुप्रीम फटकार पर भी कुछ ऐसा हुआ। देशभर में अब बीजेपी विपक्ष पर हमलावर है। हालांकि, राहुल गांधी की फटकार पर कांग्रेस ने उनका समर्थन किया और बीजेपी पर पलटवार भी किया।MANOJ RATHORE BSTV BHOPAL…

शहर चुने