T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम का आज हो सकता है ऐलान

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान करेगा। कप्तानी में रोहित शर्मा की टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने रोहित शर्मा से मुलाकात की है जिसमें खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की गई है।

यूएसए और वेस्टइंडीज में होगा
2024 के टी 20 विश्व कप का आयोजन यूएसए (USA) और वेस्टइंडीज (WEST INDIES) में होने वाला है ,जिसके लिए टीम इंडिया बेहतर से बेहतर टीम तैयार करने में जुटी हुई हैं। जिसमे संजू सैमसन, ईशान किशन, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक अच्छे विकल्प चुने जा सकते हैं। आपको बता देें कि फिलहाल टीम इंडिया में संजू सैमसन लोकप्रिय चल रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह को मिल सकती हैं बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी
बुमराह को आईपीएल के शानदार प्रदर्शन के बाद बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी दी जा सकती है। बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद सिराज या अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है वहीं सिराज पिछले कई मैचों में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं। स्पिन सेक्शन में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल अच्छे विकल्प हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह लगभग तय मानी जा रही है।

रोहित शर्मा मीटिंग में नहीं हुए शामिल
भारतीय टीम की सिलेक्शन प्रक्रिया में रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ शामिल नहीं हुए हैं। जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

शहर चुने