T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को कप्तानी, पांड्या को अहम जिम्मेदारी

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी। रोहित के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह मिली है। शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा है।

यूएसए और वेस्टइंडीज में होगा
2024 के टी 20 विश्व कप का आयोजन यूएसए (USA) और वेस्टइंडीज (WEST INDIES) में होने वाला है, जिसके लिए टीम इंडिया का फोकस बेहतर से बेहतर खिलाड़ियों पर है। बीसीसीआई ने शिवम दुबे और अक्षर पटेल पर भी भरोसा जताया है। शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को भी जगह मिली है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व प्लेयर्स – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

शहर चुने