भोपाल | साइंस हाउस पर तीसरे दिन आईटी की रेड में बड़ा खुलासा हुआ। छापेमारी में टैक्स चोरी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने के साथ अब तक ढाई सौ करोड़ टैक्स चोरी का बात सामने आई। मामले में जांच का दायरा बढ़ने पर दूसरी जांच एजेंसियों ने भी पड़ताल शुरू कर दी।
- साइंस हाउस ग्रुप पर IT रेड का मामला
- 250 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा
- भोपाल में तीसरे दिन भी चली कार्रवाई
- -20 से ज्यादा बैंक अकाउंट की जांच
- 100 करोड़ से ज्यादा के बोगस बिलिंग
भोपाल के साइंस हाउस ग्रुप पर तीसरे दिन भी IT की कार्रवाई जारी रही। अब तक की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। छापे में 250 करोड़ के टैक्स चोरी का पता चला। ग्रुप के डायरेक्टर जितेंद्र तिवारी समेत उसके परिजनों के बैंक अकाउंट की जांच चल रही। साथ ही राजेश गुप्ता से जब्त दस्तावेजों से विदेशी कनेक्शन का पता चला।
आपके बता दे कि आईटी ने भोपाल, इंदौर, मुंबई समेत 30 ठिकाने पर छापा मारा था। भोपाल में छह स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की गई। तीसरे दिन की कार्रवाई में बोगस बिलिंग का खुलासा हुआ। इतना ही नहीं आईटी के रेड में भ्रष्टाचार, घोटाले के सबूत मिले। यही वजह है कि अब ईडी और दूसरे एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी।
MANOJ RATHORE BSTV BHOPAL…