पूरा देश आज देशभक्ति के जज्बे से भरा दिखाई दे रहा है…मध्य प्रदेश में भी जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली गई और देशभक्ति के तरानों से वातावरण गूंजता रहा…मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई…खास आकर्षण का केन्द्र रही भोपाल की बड़ी झील पर निकली तिरंगा यात्रा…तिरंगे के रंग मे सजी नौका पर सवार मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसमें हिस्सा लिया और देशभक्ति के तराने भी गुनगुनाए…इस मौके पर उन्होने कहा उनकी सरकार सभी को साथ लेकर चलने के लिए संकल्पित है…उन्होने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरा देश झूम रहा है और विपक्ष राजनीतिक गतिविधियों में मशगूल है…उन्होने ये भी कहा कि हमारी सेना,चुनाव आयोग और न्यायालय देश के लोकतंत्र के स्तंभ हैं और विपक्ष है कि इन्ही पर सवाल खड़े कर रहा है…इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज भोपाल के तालाब पर लहराते तिरंगे हमें ऊर्जा से लबरेज कर रहे हैं। यहां उठ रहीं लहरें हमें हमारे जन कल्याण के संकल्प को याद दिला रही हैं। ये लहरें हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही हैं…इस मौके पर बड़े तालाब की खूबसूरती पर मोहन यादव ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब कश्मीर की डल झील का मजा भोपाल के बड़े तालाब की सैर में भी आएगा जब यहां कश्मीर के शिकारे यहां भी चलेंगे…बड़ी झील में दर्जनों नावों पर निकली इस तिरंगा यात्रा में मंत्री विश्वास सारंग और मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए…बड़ी झील 79 वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न की साक्षी बनी
देशभक्ति के जज्बे से निकली तिरंगा नौका यात्रा…बोट क्लब से सीएम मोहन ने दिया देशभक्ति का संदेश

