ग्वालियर। ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’, यह कहावत मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुए हादसे के दौरान सच साबित हुई है। दरअसल, यहां काम करते समय एक मजदूर छोटू जाटव के शरीर में 12 मिलीमीटर के दो सरिए घुस गए पर गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। इंजीनियर और डॉक्टर ने मिलकर उसके पेट और सीने में घुसे सरियों को बाहर निकाला। (Gwalior News)
रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
घटना मंगलवार दोपहर ग्वालियर रेलवे स्टेशन की है, जहां के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर काम कर रहा एक मजदूर छत से नीचे आ गिरा था। इस दौरान वहां रखे 12 मिमी के दो सरिए उसके पेट और हाथ और सीने में घुस गए। मौके पर मौजूद साथी मजदूर और ठेकेदार उसे शहर के जयारोग्य हॉस्पिटल लेकर गए। जानकारी के मुताबिक घायल मजदूर की हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उस पर नजर रखे हुए हैं। (Gwalior News)
नरक चतुर्दशी पर बाजार में फिर होगी धनवर्षा, धनतेरस पर इंदौर-भोपाल समेत पूरे प्रदेश के बाजारों में हुई अरबों की खरीददारी
कटर मशीन से काटे सरिए
जयारोग्य हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर लाए गए मरीज का करीब ढाई घंटे ऑपरेशन चला। इस ऑपरेशन को करने के लिए डॉक्टरों को इंजीनियर की मदद लेनी पड़ी। इंजीनियर ने पहले इलेक्ट्रिक कटर की सहायता से सरियों को काटा फिर डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद उसकी हालत स्थिर होने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
ठेकेदार पर लगे आरोप
घायल मजदूर छोटू जाटव के परिवार वालों ने ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बिना किसी सुरक्षा उपकरण और ट्रेनिंग के मजदूरों को काम करने के लिए छत पर चढ़ा दिया गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, इसकी पड़ताल की जा रही है।
देखें वीडियो…
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, सरिया हुआ सिने के आर- पार फिर भी बची जान #gwalior #madhyapradesh #mpnews #godgift #bstv pic.twitter.com/LIuLd6waDR
— BSTV MP-CG (@BSTVdigital) October 30, 2024