नरक चतुर्दशी पर बाजार में फिर होगी धनवर्षा, धनतेरस पर इंदौर-भोपाल समेत पूरे प्रदेश के बाजारों में हुई अरबों की खरीददारी

भोपाल। धनतेरस के साथ दीपोत्सव की मंगलवार से शुरूआत हो गई। इस दौरान भोपाल और इंदौर समेत पूरे प्रदेश के बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। आज नरक चतुर्दशी पर बाजार में फिर धनवर्षा होने की उम्मीद है। खरीदी करने के लिए बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी, जिससे व्यापारियों का कारोबार अच्छा होगा। (Madhya Pradesh News)

इससे पहले धनतेरस पर पूरे प्रदेश में सराफा से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे महंगी कार लैंड रोवर डिफेंडर बिकी। इस कार की कीमत 1.60 करोड़ रुपये है। प्रदेश के चार महानगर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में 26 हजार से ज्यादा कारें और टू व्हीलर बिके। (Madhya Pradesh News)

मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, ऊर्जा विभाग में निकलेंगी बंपर भर्तियां

राजधानी में इतना हुआ कारोबार

बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां भोपाल में सराफा, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट समेत अन्य सेक्टर में अच्छी खरीदारी हुई। जानकारी के मुताबिक भोपाल में धनतेरस पर 450 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ। 3200 बाइक के साथ 400 फोर व्हीलर बिकीं। वहीं रियल एस्टेट में 175 करोड़ के सौदे हुए। भोपाल सराफा महासंघ के संगठन मंत्री नवनीत अग्रवाल के मुताबिक धनतेरस पर 20 किलो सोना और 200 किलो चांदी बिकी।

वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर के सराफा बाजार में 100 करोड़ का कारोबार हुआ। वहीं आटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो 16 हजार से ज्यादा कार और बाइक की बिक्री हुई। वहीं रियल एस्टेट में ढाई सौ करोड़ रुपये से ज्यादा के सौदे हुए। बाकी दो महानगर में से जबलपुर में 150 करोड़ और ग्वालियर में भी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ।

शहर चुने