रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमुख दीपक बैज की मुश्किलों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ गुजरात पुलिस साइबर सेल में FIR दर्ज की गई है। कांग्रेस अध्यक्ष पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर गुजरात स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गलत जानकारी शेयर की है। दरअसल, बैज ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया पर गुजरात के हॉस्पिटल की बदहाली का वीडियो शेयर किया था। जबकि वो वीडियो गुजरात का है ही नहीं। (Deepak Baij Viral Video)
सुपरस्टार शाहरूख खान को मिली जान से मारने की धमकी, रायपुर में ट्रेस हुई आरोपी की लोकेशन
छत्तीसगढ़ का है वीडियो
दीपक बैज ने 31 अक्टूबर को अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें एक अस्पताल में मरीज दिखाया गया था, जिसे कथित तौर पर समय से इलाज नहीं मिला और उसकी मौत हो गई। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘बिलासपुर जिला अस्पताल में एक्सीडेंट के बाद तड़पते मरीज को डॉक्टरों ने नजरअंदाज कर दिया। ये है भाजपा सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था का असली चेहरा, जहां आम जनता के जीवन का कोई मोल नहीं। कब तक जनता यूं ही लापरवाही की शिकार होती रहेगी?’ (Deepak Baij Viral Video)
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) October 31, 2024
बैज के खिलाफ हुई FIR में ये कहा गया है कि वीडियो को गुजरात का होने के दावे के साथ शेयर किया गया है। एफआईआर में बैज पर आरोप है कि दीपक बैज ने इस वीडियो के जरिए गलत जानकारी साझा की है, जिससे कि गुजरात सरकार की छवि खराब हुई है।
वहीं इस मामले पर दीपक बैज का कहना है कि उन्होंने बिलासपुर का ही वीडियो शेयर किया था। मैंने उसमें कहीं भी गुजरात या फिर अहमदाबाद का जिक्र नहीं किया। वहीं अपने ऊपर हुई एफआईआर पर बैज ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।