ग्वालियरः खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी से शुक्रवार को धुआं उठने लगा। धुआँ देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। वहां तुरंत फायर सेफ्टी की मदद से धुएं पर काबू पाया गया। समय रहते बड़ा हादसा टल गया ,ट्रेन खजुराहो से ग्वालियर के रास्ते उदयपुर जा रही थी।
ग्वालियर के प्लेटफार्म नंबर 2 की घटना
यह घटना प्लेटफार्म नंबर 2 पर हुई थी। प्लेटफार्म पर गाड़ी तकरीबन आधे घंटे खड़ी रही। यह धुआं ब्रेक शू के गर्म हो जाने के कारण उठा था। ग्वालियर के प्लेटफार्म नंबर 2 की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी पहुंची और वहां मौजूद फायर सेफ्टी की मदद से धुएं पर काबू पाया गया।
घबराए गए लोग
यात्रियों ने बताया कि पहले कुछ जलने जैसी हल्की गंध आई थी, लेकिन धुआं नहीं था। लेकिन कुछ देर बाद धुंआ देख लोग घबरा गए और ट्रेन से निकलकर दुर भागने लगे। तभी आरपीएफ वाले फायर सेफ्टी सिलेंडर लेकर ट्रेन के करीब आए और उन्होंने तुरंत धुएं वाली बोगी पर काबू किया।